SRH progressed to the Qualifier 2 of the Indian Premier League 2020 but the win over RCB came with the narrowest of margins. Kane Williamson and Jason Holder made the headlines for their cool and calm chase of 132 runs but there was another moment from the match that is being talked about in the cricketing folklore.
आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने दूसरे क्वलिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है। आइपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को रिव्यू में आउट देना विवाद का कारण बन गया।
#DavidWarner #ThirdUmpireDecision #SRHvsRCB